India vs Essex Warm-Up Match:Rishabh Pant Smashed 34 Runs batting at number 11 | वनइंडिया हिंदी

2018-07-28 83

Rishabh pant is included in Indian Team against England as backup Wicket-keeper. India played a warm up match against County Club Essex. Some Players Performed very well and other disappointed. But, Rishabh Pant seem ignored in the warm up match as he batted at number 11. Rishabh Pant Smashed 34 runs off 26 balls.

टीम इंडिया के भविष्य माने जा रहे ऋषभ पंत को कोहली ने 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतारा. ये पचने वाली बात बिलकुल नहीं है. क्योंकि ऋषभ पंत उपरी क्रम में बल्लेबाजी करते हैं. आपको बता दें, ऋषभ टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर मौजूद हैं लेकिन दिनेश कार्तिक की मौजूदगी में इस बात की संभावना कम ही है कि उन्हें टेस्ट मैच में अंतिम ग्यारह में मौका मिले. पर सवाल ये है कि अगर कार्तिक फेल हो जाते हैं तो भारतीय टीम किस विकल्प पर काम करेगी. फिर तो टीम को रिषभ को ही टीम में शामिल करना पड़ेगा. रिषभ अगर 11वें नंबर की जगह पहले बल्लेबाजी करने के लिए आते तो हो सकता था कि वो भी बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहते.